
कैसा लगता है ?
जब टूटते हैं
सपने
कौन जानता है ?
नहीं
मैं जानता हूँ
क्योंकि
होता है एसा
अक्सर
मेरे साथ
जब टूटते हैं सपने
और
उन टूटे सपनों की किरच
चुभती हैं
मुझे
इस चुभन और दर्द का
अहसास
रहता है
हमेशा
मेरे साथ
इसीलिए
मैं जानता हूँ
कि
जब
टूटते हैं
सपने
तब
कैसा लगता है
No comments:
Post a Comment